अबैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करेरा।पुलिस ने दो अलग मामलों में तीन आरोपियों को अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकिल से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब को विक्रय करने के लिये सिल्लारपुर से हनुमान मंदिर के रास्ते रूद पुरवा की ओर निकलने वाले है 

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हनुमान मंदिर के सामने पहुचे तो दो व्यक्ति एक डिलेक्स मोटर सायकिल क्रमांक MP33ZD4543 पर आते दिखे । मो0सा0 पर पीछे बैठा व्यक्ति सफेद रंग की दोनो कैनो को पकङे हुए था तब पुलिस ने मोटर सायकिल को रोका तो मो0सा0 चलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया तो पकङा नही जा सका ।

मो0सा0 पर पीछे बैठे वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अप नाम रामस्वरूप पुत्र लल्ला ढीमर उम्र 65 साल नि0 ग्राम सिल्लारपुर थाना करैरा का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम अशोक रजक पुत्र प्रहलाद रजक नि0 सिल्लारपुर का होना बताया तब आरोपी से शराब विक्रय करने व परिवहन करने का लायसेंस चाहा

तो उसने अपने पास न होना बताया तब आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 28 हजार रुपये व एक हीरो डिलेक्स मो0सा0 क्र0 MP33ZD4543 कीमती 01 लाख रुपये को

विधिवत जप्त किया व आरोपी रामस्वरूप ढीमर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी रामस्वरूप ढीमर व फरार आरोपी अशोक रजक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 226/24 पंजीबद्ध किया गया ।  

दूसरे मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई कि एक व्यक्ति जो पीले रंग की फुल टीशर्ट व काले रंग का पेंट पहने हुए है जो बगेधरी गांव की पहाङिया पर बन रही पानी की टंकी के पास

शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनो को कही ले जाने के लिये किसी वाहन का इंतजार कर रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति अपने पास नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैनो को रखे हुए दिखा जैसे ही हम पास पहुचे तो वह पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आरोपी बल्लू उर्फ बलवीर परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 26 साल नि0 ग्राम बगेधरी थाना

करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया व आरोपी बल्लू उर्फ बलवीर परिहार को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0  224/24 पंजीबद्ध किया गया ।  

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!