नाबालिग को बहला फुसलाकर जंगल मे रेप, एक आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। एक नाबालिग को बहला फुसलाकर जंगल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है,मामले में पुलिस ने 6 घण्टे में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व नाबालिग को भी दस्तयाब किया है जबकि दो आरोपी अभी फरार है।

जानकारी के अनुसार 26 मार्च को फरियादी नाबालिग के पिता ने करेरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उस्कीब14 साल की पुत्री को

गावँ के ही लोग बहला फुसलाकर ले गए है ।फरियादी की रिपोर्ट पर से अप0क्र0 223/24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


विवेचना को दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपह्रता नाबालिग की तलाश हेतु जंगल (रेंज) में सर्चिंग अभियान चलाकर अपह्रता को 06 घण्टे के अंदर दस्तयाव किया गया व अपह्रता के कथन

लिये गये जिसने अपने कथन में गांव से मेला देखकर वापस आते समय गांव के संजू परिहार, गिल्ला परिहार व संजू का फूफा मोहन परिहार नि0 दबरा दिनारा के मिलना व तीनो के द्वारा मोटर सायकिल पर बैठा कर जंगल की तरफ

नर्सरी में ले जाना व संजू परिहार के द्वारा जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) करना बताया । पीङिता के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि, 3/4 पोक्सो एक्ट इजाफा कर पीङिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया ।

प्रकरण के एक आरोपी मोहन परिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । शीघ्र ही प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!