शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत तीसरे चरण में जिले में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने के उद्देश्य से जिले में सेक्टर निर्धारित कर सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के लिए बनाए गए सेक्टर क्रमांक टोंगरा रोड शिवपुरी के लिए पिछड़ा वर्ग विभाग की सहायक संचालक निकिता तामरे को नियुक्त किया गया है।
सेक्टर क्रमांक पडोरा शिवपुरी के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी अजेंद्र सिंह पाल, सेक्टर क्रमांक वीरा शिवपुरी के लिए पशु चिकित्सा सहाशल्यज्ञ डॉ.शिवकरण सिंह धाकड़,
विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा के लिए बनाए गए सेक्टर क्रमांक केरूआ के लिए पीएचई विभाग की उपयंत्री हिमांशी गुप्ता, सेक्टर क्रमांक भैंसा के लिए पशु चिकित्सा सहाशल्यज्ञ डॉ. गिर्राज माहौर, सेक्टर क्रमांक टीला के लिए पशु चिकित्सा
सहाशल्यज्ञ डॉ. अरविंद जाटव, विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए बनाए गए सेक्टर क्रमांक चकरामपुर के लिए पशु चिकित्सा सहाशल्यज्ञ डॉ. विनय कुमार इंदौरिया, सेक्टर क्रमांक परिच्छा के
लिए पशु चिकित्सा सहाशल्यज्ञ डॉ. बालकृष्ण शर्मा, सेक्टर क्रमांक सुभाषपुरा के लिए जनपद पंचायत उप यंत्री रविंद्र जैन को नियुक्त किया गया है।