नरवर। नगर परिषद मगरोनी क्षेत्र अंतर्गत ब्राह्मण समाज की अथाई पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्बसम्मिति से राजेंद्र भार्गव राजू को समाज का अध्यक्ष बनाया गया ।
इसी के साथ उनकी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बृजेश बोहरे , बृजेश पाठक , भरत प्रधान , कोषाध्यक्ष श्याम प्रकाश पाठक , एवं सचिव राकेश शर्मा बाबा को बनाया गया,न्याधिपती अशोक प्रधान , एवं संरक्षक विष्णु पाठक को
बनाया गया एवं मीडिया प्रभारी अविनेश भार्गव को बनाया गया नव नियुक्त अध्यक्ष तथा भार्गव समाज के लोगों द्वारा मगरोनी ब्राह्मण समाज से अपील की समाज में समरसता तथा एकता बनाए रखें समाज में व्याप्त कुर्तियों एवं रूढ़िवादी
व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई
बैठक में श्री चंद्रकांत भार्गव, सुनील मिश्रा बल्ले , राकेश भार्गव, संजय गौतम, बृजेश पांडे जी,
नाथूराम दुबे, कमल किशोर शर्मा, अमित प्रधान, गोपाल कृष्ण शर्मा , हरगोविंद दुबे , रामस्वरूप दुबे , बृजेश कुमार प्रधान , महेंद्र कुमार पांडे,राकेश
प्रधान , वासुदेव पाठक जी,प्रदीप पाठक , गणेश पुजारी, मनीष प्रधान एवं समाज के वरिष्ठ, युवा साथी शामिल हुए।