शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपरहण, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती,सिंधिया बोले बेटी की रिहाई हमारी जिम्मेदारी

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

पिता बोले – इंदौर से मिल रहीं थी धमकी इसलिए भेजा था कोटा

शिवपुरी । जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा कोटा शहर से लापता हो गई। छात्रा नीट की पढ़ाई करने राजस्थान के कोटा गई हुई थी। लापता हुई छात्रा के पिता के पास 30 लाख की फिरौती का एक मैसेज आता है साथ ही उसकी बेटी के हाथपैर बंधे हुए हाल में कुछ फोटो भी भेजे गए हैं। इधर हरकत में आई कोटा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। कोटा पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। वही शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी लेने और सहयोग की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक़ बैराड़ कस्बे के लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। सोमवार की दोपहर 3 बजे छात्र के पिता रघुवीर के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से मैसेज आया था। व्हाट्सएप पर आए मैसेज में छात्र के हाथ पैर और मुंह बांधे हुए के फोटो थे। इनमे कुछ फोटो में छात्रा के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है।

फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लख रुपए की फिरौती मांगी गई। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी और सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा गया है। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले युवक ने छात्रा को मारने की धमकी दी। इधर कोटा पुलिस ने लापता छात्रा के अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है।

पिता बोले इंदौर में मिल रही थी धमकी कोटा किया था शिफ्ट –

छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया बेटी के अपरहण का मैसेज आया है। बेटी को छोड़ने 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। वह अभी कोटा में ही है। पुलिस ने रात तीन बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। रघुवीर धाकड़ ने बताया दो साल पहले बेटी को इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।

जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ द्वारा बेटी को परेशान किया गया था। इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के नंबर पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों के द्वारा धमकी मिलने लगी थी। इसके बाद बेटी को इंदौर से बापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह तक शिवपुरी रही थी बाद में उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था। लेकिन सोमवार को उसके अपरहरण होने की सूचना के साथ 30 लाख की फिरौती की मांग की गई है।
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत की राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात, बोला “पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए”

पीड़ित बच्ची के पिता से भी मंत्री सिंधिया ने की फ़ोन पर बात, बोला “बेटी को वापस लाना अब मेरी ज़िम्मेदारी, वह बस आपकी बेटी नहीं मेरी भी बेटी है।”

बता दें की 19 मार्च को सुबह खबर आयी की शिवपुरी के धाकड़ समाज की एक बेटी जो कोटा, राजस्थान में पढाई कर रही थी उसका अपहरण हो गया है। आरोपियों ने अपहरण के 48 घंटे बाद बच्ची के पिता को संपर्क किया और पैसों की मांग की। जब परेशान पिता की खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची तो वह तुरंत ही इस मामले की तहकीकात में लग गए। सर्वप्रथम उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की और राजस्थान पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द तहकीकात कर बच्ची को वापस लाने का आग्रह किया।

यही नहीं उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया, “अब बेटी को वापस लाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप और आपका परिवार अपना ख्याल रखे। वह सिर्फ आपकी बेटी नहीं बल्कि मेरी बेटी भी है।”

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!