शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण करने के लिए विधानसभा वार स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभावार बनाए गए नाकों पर गठित एसएसटी दलों के अधिकारी एवं कर्मचारी को तीन पालियों में कार्य करने के निर्देश दिए है।
विधानसभा 23 करैरा अंतर्गत बनाए गए नाकों में थाना सीहोर के भितरवार-कैरूआ बॉर्डर, थाना दिनारा के झांसी बॉर्डर, थाना अमोला क्रेशर बॉर्डर रहेगा।
विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी अंतर्गत बनाए गए नाकों में सिरसौद, नाका बिलौआ, नाका ककरौआ, सुभाषपुरा, नरवर रहेगा।
विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी अंतर्गत बनाए गए नाकों में नौहरीखुर्द थीम रोड़ के प्रारंभ पर, सुरवाया, पोहरी रोड सिरसौद थाने के पूर्व रहेगा।
विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर अंतर्गत बनाए गए नाकों में माताटीला चौकी लहर्रा थाना पिछोर, मसीद घाट थाना बामौरकलां, पिपरौदा आलम थाना मायापुर, बलदेवपुर (हिनोतिया थाना पिछोर) रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस अंतर्गत बनाए गए नाके में कोटानाका पुलिस थाना तेंदुआ रहेगा।