दिनारा। लोग मंदिर के लिए चंदा देते हैं लेकिन जब मानवता की बात आती है तो मंदिर के महंत और मंदिर के अंदर विराजमान भगवान भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सहयोग और दान राशि देते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ है दिनारा में जहां गिरराज धारण मंदिर दिनारा पर ब्लड कैंसर पीड़ित कार्तिक सोनी की मदद के लिए भगवान गिर्राज जी और उनसे जुड़े भक्तों के हाथ आगे बढ़े है।
कुछ दिन पूर्व खाटू श्याम कमेटी दिनारा ने श्री गिरिराज धारण मंदिर पर खाटू श्याम जी का दरबार लगाया था जिसमें लगभग ₹21100 की धनराशि खाटू श्याम मंदिर एवं गिरिराज जी मंदिर पर चढ़ावे की राशि आई थी और अगले दरबार के लिए यह राशि सुरक्षित रख दी गई थी जब
मानवता की बात आई तो खाटू श्याम कमेटी ने,बाबा खाटू श्याम जी पर ही छोड़ दिया की हे बाबा हारे का सहारा श्याम हमारा तब कमेटी के सदस्यों को ऐसा लगा कि बाबा का आदेश है की नन्ने से 6 वर्ष के बालक की मदद करो और यह 21100 रुपये की दान राशि कार्तिक सोनी के लिए भेंट की जावे इसलिए कहा जाता है कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा कार्तिक को जीतने के लिए बाबा ने अपनी दरबार की राशि ब्लड कैंसर पीड़ित को भेंट कर दी।
बता दे कि दिनारा के समाज सेवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव ने ब्लड कैंसर पीड़ित कार्तिक सोनी की मदद के लिए शोसल मीडिया पर मुहिम छेड़ी है वह लगातार मदद करने के लिए लोगो को पोस्ट डाल रहे है,जनपहल न्यूज़ ने भी अपने पाठकों दर्शकों से इस मुहिम में मदद का आग्रह किया था जिसमे ITBP के अधिकारी देवेंद्र सिंह जी 2000 रु फौजी मातादीन प्रजापति,ने 1100 रु महिला बाल विकास पर्यवेक्षक माधुरी शर्मा ने 500 रु की मदद कार्तिक सोनी के पिता के खाते में सीधे जमा की है।