ब्लड केंसर से जूझ रहे कार्तिक को आर्थिक मदद की आवश्यकता
करैरा।दिनारा निवासी मासूम कार्तिक सोनी (6 साल) पुत्र रानू सोनी (लाइट मिस्त्री) ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जूझ रहा है।
मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूँ की हमारे दिनारा जिला शिवपुरी निवासी भाई रानू सोनी (लाईट मिस्त्री) जिनका 6 वर्षीय इकलौता बेटा जो 1 माह से टाटा हॉस्पिटल मुंबई मे भर्ती है,जिसका उपचार जारी है । इलाज हेतू काफी पैसे की आवश्यकता है । परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है । जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे,इस फूल से नाजुक बच्चे को आपके सहयोग और मदद की जरूरत है। बूंद बूंद करके घड़ा भी भर जाता है,इसलिए आपका एक छोटा सा दान इस नन्हे से बालक की जान बचा सकता है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के उपचार मे करीब 15 लाख का खर्चा आ रहा है इसलिए आप सभी मदद,सहयोग के लिए आगे आएं और बच्चे जी जिंदगी बचाने मे अपना अमूल्य सहयोग करे ।
अपना सहयोग बच्चे के पिता के इस खाते में जमा कर सकते है- Name:- Ranu Soni
ACCOUNT NO – 41560263705
IFSC CODE – SBIN0030170
Phone-Pe 7047776323
जनपहल न्यूज़ भी आपने दर्शकों और पाठकों से इस मदद में सहयोग की अपील करता है।