करैरा।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शासकीय कन्या छात्रावास, करैरा के विशेष आग्रह पर श्री सुरिंदर खत्री, उप महानिरिक्षक, आर.टी.सी. करैरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशन एवम् सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत छात्रावास में रहने वाली बच्चियों के लिए विशेष कम्प्यूटर कक्षाओं का आयोजन आरंभ किया गया था l आज इन कक्षाओं का अंतिम दिन था l कल से छात्राओं की वार्षिक परीक्षा आरंभ हो जाएगी l श्री खत्री ने बताया कि इन कक्षाओं का आयोजन विशेष रूप से दूर दराज गांव की छात्राओं को कंप्यूटर में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया था l परीक्षाओं के बाद अवकाश होगा, अवकाश उपरांत आवश्कता अनुसार फिर से इन विशेष कम्प्यूटर कक्षाओं का आयोजन इन छात्राओं के लिए आरंभ किया जाएगा l पिछले कल ही इन छात्राओं के लिए कैंप परिसर भ्रमण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिससे छात्राएं काफी खुश हुई है l श्री खत्री द्वारा बताया गया की कैंप परिसर भ्रमण का आयोजन भविष्य में भी लगातार किया जायेगा , जिससे दूर दराज गांव की ये बालिकाएं पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे आएंगी l
Similar Posts
error: Content is protected !!