करैरा।आर.टी.सी एवम् एस.डब्लू.टी.एस. आई टी वी पी, करेरा में सयुंक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय हार्टफुलनेस मेडिटेशन का समापन श्री सुरिंदर खत्री,उप महानिरीक्षक की तरफ से श्री मनीष गौतम, उप सेनानी द्वारा किया गया l
तीन दिवसीय हार्टफुलनेस मेडिटेशन का आयोजन श्री सुरिंदर खत्री, संस्थान प्रमुख के निर्देशन पर कुमारी जया शर्मा, ज़िला समन्वयक, श्रीमति अनिता गुप्ता, श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी, श्री कार्तिक जैन तथा अमन वर्मा द्वारा दोनो संस्थानों
में तैनात पदाधिकारियों की मेडीटेशन करवा कर किया गया l उनके द्वारा हार्टफुलनेस मेडिटेशन करने के तरीके तथा इसके लाभों के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई l
श्री सुरिंदर खत्री,उप महानिरीक्षक की तरफ से हार्टफुलनेस मेडीटेशन की टीम को श्री मनीष गौतम, उप सेनानी तथा श्री चंद्रशेखर पांडे, सहायक सेनानी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l कुमारी जया शर्मा द्वारा अधिकारियों को हार्टफुलनेस मेडीटेशन कि पुस्तकें भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई l