हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार को सेवानिवृत्ति पर बिदाई

0 minutes, 4 seconds Read
0Shares

करेरा।आर.टी.सी.करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति पर आरटीसी करेरा के पदाधिकारी द्वारा पुष्प माला पहना, उपहार भेंट कर फूलों से सजी गाड़ी में बैठाकर,गाड़ी को रस्सी

से खींचते हुए , आरटीसी करेरा के मुख्य द्वार तक भावभीनी विदाई दी गई l श्री सुबोध कुमार 14 फरवरी 1992 को सपोर्ट वाहनी,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती हुए थे तथा बल में 32 वर्ष की सेवा करने उपरांत आज स्वेच्छा से

सेवानिवृत हो रहे हैंl उनके द्वारा अपनी तैनाती के दौरान बल की विभिन्न दुर्गम तथा अति दुर्गम वाहिनियों में अपनी सेवाएं दी हैं l अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को उपस्थित पदाधिकारी से सांझा करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि हमारे भर्ती होने के समय से अब तक बल में कई अभूतपूर्व बदलाव आए हैं l बल द्वारा अपने सैनिकों को

पहले की अपेक्षा कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है l हमारा बल काफी आधुनिक हो चुका है, यह सब देखकर काफी हर्ष होता हैl श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक, आरटीसी,करेरा द्वारा अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि किसी भी कर्मी

का बल में इतनी लंबी सेवा करने के उपरांत स्वस्थ शरीर के साथ घर जाना एक बहुत बड़ी बात होती हैl यह तभी संभव है जब आप अपनी ड्युटियों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहते हो l उन्हें आरटीसी करेरा तथा बल की तरफ से उनके सुखद भविष्य के लिए कामना करते हुए श्री खत्री ने कहा की सेवा निवृत्ति के बाद भी यह बल सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेगी l यदि आपको बल में कोई कार्य हो आप निसंकोच कभी भी आरटीसी करेरा में संपर्क कर सकते हैं l आपके द्वारा अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल इस बल में बिताए हैं, यह बल सदैव आपका परिवार रहेगा l सेवानिवृत्ति होना बल में सेवा करने के लिए शामिल होने का एक अभिन्न हिस्सा होता है l इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी श्री मनीष कटारिया सेनानी, श्री अनिल कुमार

डबराल, द्वितीय कमान ,श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी, श्री मनीष गौतम उप सेनानी , डा.प्रमेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री शिवचरण सहायक सेनानी ,श्री विजेंद्र सिंह सहायक सेनानी, श्री सुबीराज , सहायक सेनानी उपस्थित रहे सेवानिवृत्ति के इस विशेष अवसर पर हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार के परिवारजन भी उपस्थित रहे l

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!