करैरा।आर.टी.सी.करेरा,भारत तिब्बत पुलिस बल में सैनिक सभा का आयोजन किया गया l इस सैनिक सभा के दौरान उपमहानिरीक्षक सुरिन्दर खत्री द्वारा सैनिकों की समस्याओं को सुना l उनके द्वारा उच्च मुख्यालय से इस माह के दौरान जारी विभिन्न आदेशों से भी उपस्थित पदाधिकारी को
अवगत करवाया गया l उनके द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बल में रहते हुए आप सभी से यही आशा होती है कि आप सभी अपनी अपनी ड्युटियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी तथा पूरी सजकता से करें l इस स्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे जितने भी प्रशिक्षणार्थी है, वह सभी अपना-अपना प्रशिक्षण कड़ी मेहनत से करें l
इस उपलक्ष्य पर हेड कांस्टेबल संदीप कुमार को 2020 में हॉट स्प्रिंग पोस्ट पर पी.एल.ए के द्वारा घुसपैठ किए जाने के दौरान अदम्य साहस दिखाने
पर केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से नवाजा गया l इस मौके पर सहायक सेनानी सुबी राज, निरीक्षक प्रहलाद सिंह, तथा हेड कांस्टेबल सेंथिल कुमार को विशेष सेवा करने पर
महानिदेशक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l इसके साथ ही उप निरीक्षक प्रदीप को वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा कांस्टेबल रिक्रूट विपुल भट्ट, रिक्रूट मिलन, रिक्रूट गौरव भट्ट तथा रिक्रूट संदीप कुमार को फायर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपमहानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l