करैरा। आर.टी.सी.करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर आजाद चौक का उद्घाटन श्री अनिल कुमार डबराल, द्वितीय कमान, द्वारा पौधा लगाकर किया गया l
उद्घाटन समारोह के दौरान उनके द्वारा कहा गया की स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं l उनके द्वारा हमारे देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया हैl इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की
कीमत पर ही हमारा देश आजाद हुआ तथा आज हम स्वतंत्र भारत में रह रहे है l इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमें हमेशा याद रखना होगा ,यही इनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगीl स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का देश के लिए दिया गया बलिदान हमेशा हमारे हृदय में रहेगा तथा जब भी हम इस चौक से गुजरेंगे उनके बलिदान की यादें हर बार हमारे मन तथा मस्तिष्क में ताजा होती रहेगी l इस उपलक्ष्य पर श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी श्री मनीष गौतम उप सेनानी श्री दीदार शेख, सहायक सेनानी, श्री सुबी राज, सहायक सेनानी उपस्थित रहे l