आई०टी०बी०पी० में वेट्रन्स दिवस आयोजित

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। सपोर्ट वाहिनी, आई०टी०बी०पी०, करैरा में आज महानिदेशालय, भा०ति०सी०पु०बल के निर्देशानुसार बल से सेवानिवृत हुए पदाधिकारियों एवं शहीद पदाधिकारियों के परिवारजनों की मौजूदगी में वेट्रन्स दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया।

वेट्रन्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बल के सेवानिवृत पदाधिकारी एवं शहीद पदाधिकारियों के आश्रितों से संपर्क बनाए रखना, मेल-मिलाप कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना एवं उनका निदान करना तथा बल में संचालित की जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ शहीदों के परिजनों व आश्रितों को इस तरह के आयोजनों/कार्यक्रमों में आमंत्रित करके सम्मानित करना ताकि उनके परिजनों को एवं बल कर्मियों को भी उनके द्वारा देश सेवा में किए गए सुप्रीम सेक्रीफाइस बलिदान और प्रार्णोत्सर्ग के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम सेनानी दिग्विजय सिंह नेगी, सेनानी सपोर्ट वाहिनी द्वारा समस्त सेवानिवृत पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं शहीद पदाधिकारियों के परिवारजनों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा सबसे वयोवृद्ध सेवानिवृत्त पदाधिकारी एवं शहीदों के आश्रितों को उपहार स्वरूप भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तदोपरान्त आई०टी०बी०पी० पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं एवं सपोर्ट वाहिनी के जवानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत, सेनानी सपोर्ट वाहिनी द्वारा समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद पदाधिकारियों के परिवारजनों से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया तथा उचित परामर्श देते हुए उचित निराकरण करने की कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

अंत में राजीव कुमार, उप सेनानी, सपोर्ट वाहिनी द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद कार्मिकों के परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके सम्मान में व्यवस्था किये गये भोजन हेतु आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के छः जिलों गुना, दतिया, श्योपुर, ग्वालियर, भिण्ड व मुरैना के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के साथ में शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे तथा सपोर्ट वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमवीर जवान उपस्थित रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!