एएसआई आरक्षक और पुलिस वाहन का प्राइवेट ड्राइवर घायल कुल्हाड़ी से किया हमला
पिछोर। मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम बनियानी गांव में सीएम हेल्पलाइन दर्ज शिकायत की जांच करनी
पहुंची थी। इसी दौरान शिकायतकर्ता और उसके परिवार ने पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई आरक्षक और पुलिस वाहन का प्राइवेट ड्राइवर घायल हो गया। मायापुर थाने में पदस्थ एक
आरक्षक के पीठ में कुल्हाड़ी लगी है वहीं एएसआई की ऊंगली और प्राइवेट ड्राइवर के साथ डंडों से मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा मायापुर थाने पहुंचे हैं।
वहीं घायल आरक्षक एएसआई और ड्राइवर को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि वह पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं जल्दी मामले में मीडिया को जानकारी दी जाएगी।