ग्वालियर।अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में द्वारकाधीश मंदिर थाटीपुर मैं संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन श्री दुर्गेश्वरी समिति के सदस्यों श्रीमती सुनीता जादौन ,विनीता कुशवाहा ,रेखा एन भदौरिया एवं संगीता भदौरिया द्वारा 11 जनवरी रविवार दोपहर 3 बजे द्वारिकाधीश मंदिर थाटीपुर के परिसर में किया गया । भारी संख्या में समिति के सदस्यों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी
आस्था का परिचय दिया। केसरिया रंग के परिधान में दोनों हाथों में दीपक लेकर एक साथ श्री राम जी की आरती की। संपूर्ण वातावरण श्री राम मय हो गया । जय श्रीराम जय हनुमान के नारों से
मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया एवं पाठ के बाद दुर्गेश्वरी के सभी सदस्यों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर इस धार्मिक कार्य में सहभागी बनें । इस
कार्यक्रम में पिंकी जादौन ,लक्ष्मी जादौन,रश्मि सिंह ,गीता सिंह, माधुरी चौहान,अंजू सिंह ,अनीता भदौरिया, रेखा भदौरिया ,साधना कुशवाहा ,ममता कुशवाहा, निशा सिंह ,डॉली भदौरिया ,सुजाता संग्राम सिंह ,मीना भदौरिया,सुमन भदौरिया, अनुपमा कुशवाहा, प्रिया भदौरिया ,शकुंतला परिहार, रितु चौहान ,रेखा भदौरिया आदि सभीने कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।