करेरा। पुकुस ने अबैध हथियार व कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 से दो व्यक्ति कंजर डेरा के पास देशी कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडे है मोटरसाईकिल चलाने वाला लाल रंग की शर्ट पहने हुऐ है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के कंजर डेरा के पास पहुंचा तो हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 पर दो व्यक्ति वैठे दिखे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकङा
मोटरसाईकिल चलाने वाले का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आनंद पुत्र धूप सिह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कारोठा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मन पुत्र जगदीश तिवारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम कारोठा थाना करैरा हाल मंडी के पास करैरा का होना वताये, आरोपीगण की तलाशी लेने पर
आरोपी आनंद यादव के बायी तरफ कमर में एक 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउन्ड एवं आरोपी लक्ष्मन तिवारी के पैंट की दाहिने जेब मे 315 बोर के 02 जिंदा राऊन्ड मिले आरोपीगण से एक 315 वोर का देशी कट्टा मय 03 जिंदा राऊन्ड मय मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 कुल कीमती मशरूका 44,500 रूपये को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियो के विरुद्ध धारा 25/27 एक्ट के तहत अप0 क्र0 84/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो से कट्टा कारतूस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।