नरवर। तहसील क्षेत्र में सिंचाई विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत एक बुजुर्ग का शव सिंचाई विभाग मोहनी सागर बांध स्टोर के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला।
जानकारी के अनुसार, नरवर कस्बे का रहने वाला 61 वर्षीय बुजुर्ग रतन लाल सेन सिंचाई विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ थे।
जिनको मोहनी सागर बांध के स्टोर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। जहां आज सुबह रतन लाल का शव स्टोर के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।