खनियांधाना। नगर के पौठियाई गल्ला मंडी के पीछे पंकज जैन किराना व्यापारी के घर बुधवार गुरुबार की दर म्यानी रात दो अज्ञात बदमाश लूटपाट करने घर मे घुस गए बदमाशों में एक बदमाश बेटी के कमरे में घुस गया और बच्ची चिल्लाने लगी तो बदमाश ने बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बदमाश बच्ची के कमरे से बाहर निकल कर गेट लगाने लगा तो गेट नहीं लगा उसके बाद किराना व्यापारी का घर मे रखा थैला जिसमें बही खाता लेन देन लिखा था और लगभग 90 हजार रुपये रखे हुए थे वह बदमाशों ने अपने हाथ में ले लिया उसके बाद किराना वेबसाई पंकज जैन ने उनको रोकने का प्रयास किया तो दूसरे एक बदमाश ने कट्टा निकालकर पंकज जैन के हाथ में बट से हमला कर दिया और धक्का देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों लुटेरे मेन गेट का दरवाजा खोल कर भाग खड़े हुये वही जब हमारी टीम ने परिजनों से बात की तो परिजनों का कहना था कि कट्टे की नोक पर हमारे घर में दोनों बदमाशो ने 1 लाख 50 हजार की लूट की है और जब लुटेरे भागने लगे तो छीना झपटी में कट्टा नहीं छूट गया था जिसको हम ने पुलिस को सौंप दिया है वही पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है और लूट में 90 हजार रुपये और बही खाता लेनदेन के कागजाद लूट ले गए है जब पुलिस से पूछा गया कि उक्त लुटेरों ने कट्टे की नोक पर लूट की है तो पुलिस ने स्पष्ट मना करते हुए कहा है कि कट्टे की नोक पर कोई लूट नहीं गई है लुटेरे के हाथ में डंडा था इससे अब सवाल उठता है कि परिजन सही कह रहे हैं या पुलिस फिलहाल खनियांधाना पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले कि तप्तीस सुरु कर दी है।
Similar Posts
error: Content is protected !!