करैरा। जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार करैरा एसडीएम श्री अजय शर्मा ने तहसील कार्यालय में वनाधिकार पट्टो को लेकर आयोजित बैठक में अनेक निर्देश देते हुए दल गठित किया है। उन्होंने कहा की लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करे। बैठक में तहसीलदार नरवर अमित दुबे, सीईओ ए पी प्रजापति,वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार दृग पाल सिंह, आर आई विनोद सोनी, अधीक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग अखलेश राठौर करेरा सहित संबंधित बीट गार्ड, सचिव, पटवारी एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में वनाधिकार के लंबित दावों एवं वनाधिकार के फोती नामांतरण व पी.एम. किसान सम्मान निधि हेतु पात्र वनाधिकार पटटा धारकों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये व शीघ्र ही कार्य योजना को पूर्ण करने संबंधी निर्देश बैठक में दिये गये।
