श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या धाम के द्वारा पूजित अक्षत कलश
दिनारा। अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए पीले चावल अक्षत को वितरण करने का अभियान नगर में भव्य शोभायात्रा निकाल कर किया मेरा गांव मेरी अयोध्या है और दिनारा राम मय हुआ जगह जगह अक्षत कलश का पूजन हुआ एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यह वितरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक समस्त हिंदू समाज दिनारा क्षेत्र के द्वारा प्रसारित वितरित किए जा रहें हैं
पूजित अक्षत (पीले चावल) का क्रम नगर गांव-गांव में वितरण करने का है यही क्रम रहेगा इसमें हर घर अक्षत पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर मुख्य महंत श्री गिर्राज मंदिर ,जिला व्यवस्था प्रमुख-राजेन्द्र स्वर्णकार, खण्ड सह संघचालक-सुखनंदन कुशवाह, खण्ड कार्यवाह -बलराम राय एवं सभी स्वयंसेवक बन्धु और ग्रामवासी सहयोगी बने
जहां-जहां हम समर्पण लेने आए थे अब हम अक्षत देने भी जाएंगे ऐसा प्रण लेकर कार्य कर रहे हैं
Similar Posts
error: Content is protected !!