करैरा। आज रविवार को आर.टी.सी. करेरा,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात कांस्टेबल राम सिया बल में लगभग 36 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए l उनकी सेवानिवृत्ति पर आरटीसी करेरा के पदाधिकारी ने उन्हें पुष्माला पहनकर फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर, गाड़ी को रस्सों से खींचकर, आर.टी.सी. करेरा के मुख्य द्वार तक छोड़ भावभीनी विदाई दी गई l उनकी विदाई के इस अवसर पर श्री सुरिंदर खत्री, उप महानिरीक्षक, आरटीसी करेरा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा की कांस्टेबल राम सिया ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष इस बल में बिताए हैं जिससे यह बल उनका सदैव एक अभिन्न हिस्सा बना रहेगा l यदि सेवानिवृत्ति के उपरांत अब आपको बल से किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो आप निसंकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं l आज तक आपके द्वारा इस बल में अपनी सेवाएं दी है, अब यह बल आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा l द्वारा कहा गया कि जो भी इस बाल में शामिल हुए हैं उन्हें इस बाल में अपनी सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत होना ही है l कांस्टेबल राम सिया एक स्वस्थ शरीर के साथ इस बल से सेवानिवृत हो रहे हैं यह हम सबके लिए एक खुशी की बात है, परंतु साथ-साथ इस बात का भी दुख है कि कांस्टेबल राम सिया इतने लंबे समय तक हमारे साथ इस बल में रहकर आज हमसे जुदा हो रहे हैं l कांस्टेबल राम सिया का जन्म 01 जनवरी 1964 को हुआ था तथा वह 4 जनवरी 1988 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में बतौर कांस्टेबल नियुक्त हुए और अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने विभिन्न वहिनीयो जैसे शिवपुरी,अमृतसर , तिगड़ी, संबोली, कुल्लू, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश, शिमला तथा गुवाहाटी में अपनी सेवाएं दीl आज 36 वर्ष की पूर्ण सेवा इस बल में करने के उपरांत आज सेवानिवृत हो रहे हैं l श्री सुरिंदर खत्री, उप महानिरीक्षक, आरटीसी करेरा द्वारा इस अवसर पर कांस्टेबल राम सिया को सेवा निवृत्ति उपरांत उनके आने वाले स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीl इस अवसर पर श्री अमूल्य कुमार रॉय, द्वितीय कमान, श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी, श्री चंद्रशेखर पांडे, सहायक सेनानी, श्री दीदार शेख़, सहायक सेनानी,श्री शिवचरण ,सहायक सेनानी एवं आरटीसी, करेरा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l
Similar Posts
error: Content is protected !!