करैरा।पुलिस थाना करैरा ने आरोपी सोनू कोली निवासी करैरा को 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया कोर्ट ने बदमाश को जेलबहज दिया है।
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सोनू कोली शातिर बदमाश है जिसकी विरुद्ध थाना करैरा में 15 अपराध दर्ज हैं ।
थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने कंजर डेरा हाइवे के पास करैरा से आरोपी सोनू कोली पुत्र रामसेवक कोली उम्र 35 वर्ष निवासी मरोड़ी पुरा करैरा के कब्जे से दो केन प्लास्टिक की नीले रंग की जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत करीब 12000 रुपये है।
आरोपी काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था एवं आरोपी शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध चोरी, , अवैध हथियार रखने व अवैध शराब बेचने आदि के कुल 15 अपराध पंजीबद्ध हैं इसके विरुध्द थाना करैरा में अपराध क्रमांक 879/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। कोर्ट ने खतरनाक
बदमाश सोनू कोली को जेल भेजा । पुलिस थाना करैरा टीम में उप निरीक्षक के पी शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक शैलेंद्र रावत, शैलेंद्र विश्वकर्मा, चंद्रशेखर मीना व विकास शर्मा शामिल रहे ।