पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में धूम-धाम से मनाया गया वार्षिक खेल -कूद दिवस

0 minutes, 4 seconds Read
0Shares
                                  


करैरा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भा.ति.सी.पु.,करैरा में आज शुक्रवार को वार्षिक खेल -कूद दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी शुरुआत माँ सरस्वती वन्दन से हुई, कार्यक्रम शुरुआत की उद्घोषणा कार्यक्रम मुख्यातिथि सूबेदार मेजर जयराम जाट,35 बटालियन एमपी एनसीसी,पूर्व भारतीय बास्केटबॉल कैप्टन विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश एसजीएफआई पूर्व कुश्ती कोच

तथा रिटायर्ड टीचर व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरिंदर खत्री डीआईजी आरटीसी, आइटीबीपी करेरा ने शांति प्रतीक कपोत उड़ाकर की I अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य डॉ.दर्शन लाल मीना ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व स्वागत भाषण से कियाI


आर टी सी आई टी बी पी करैरा द्वारा प्रदर्शनी के तौर पर विस्फोटक दिखाए गये जिसे देख सभी रोमांचित हो उठे साथ ही आर टी सी आई टी बी पी के जवानों ने रिले दौड़ 4 X 100 मीटर में प्रतिभाग कियाI


वार्षिक खेल -कूद दिवस में कक्षा पहली से 12 वीं के विद्याथियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में प्रतिभाग किया जिनमे से मुख्यत: मेढ़क दौड़ -कक्षा पहली , गुब्बारा फोड़ – कक्षा दूसरी, व अन्य विभिन्न खेल कक्षावार आयोजित किये गये I सदनवार रिले दौड़ 4 X 100 मीटर का आयोजन , 50मीटर,100 मीटर , 200 मीटर दौड़,सैक दौड़,तीन पैर दौड़, लम्बी कूंद , गोला फेंक आदि प्रतियोगितायों में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व विजेता बन अपना स्थान सुनश्चित किया, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि व प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये I कार्यक्रम समापन की उद्घोषणा राकेश चन्द डोंगरा इंस्पेक्टर आरटीसी, आइटीबीपी करेरा द्वारा की गई I श्रीमती दीप्ति झा द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं श्रीमती सायरा परवीन द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया I सुश्री दिव्या कौशिक ,श्री रोहित व विद्यालय के समस्त सदस्यों के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल हो पाया I

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!