करैरा। सुरिंदर खत्री उपमहानिरीक्षक,आरटीसी करैरा व चेयरमैन पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा का औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान चेयरमैन द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनकी पढ़ाई तथा आगामी होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की l
जब कक्षा 9 वीं ए का निरीक्षण किया गया तो कक्षा में पाया की जिस अध्यापक का वादन था, वह अवकाश पर थे l अपने विवेक से कक्षा के मॉनिटर मास्टर
आयुष्मान साहू ने कक्षा को पूर्ण नियंत्रण के साथ संबंधित विषय पढ़ाना शुरू किया हुआ था l जिसकी सुरिंदर खत्री, चेयरमैन केंद्रीय विद्यालय ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा स्कूली बच्चों को अपने सम्बोधन में कहा कि भविष्य में यदि अध्यापक आपकी कक्षा में किसी कारणवश नहीं आ पाते है,
तो यह कक्षा के मॉनिटर की जिम्मेवारी है कि कक्षा पर नियंत्रण रखें तथा संबंधित विषय पढ़ाना शुरू करें इसके साथ ही समस्त बच्चों की भी यह जिम्मेवारी है की वो भी अपने समय का सदुपयोग करें।