करैरा। इस वक्त किसानों को खाद की जरूरत है और किसानो को मंहगी खाद के साथ नकली खाद बिक्री की शिकायतों पर स्थानीय प्रशासन ने आज क़र्रवाई करते हुए दो दुकानों को शील्ड किया है व दिनारा में नकली खाद बनाए जाने की शिकायत पर एक मकान पर छापा डाला जहां नकली
खाद बनाने के कारोबारी तो नही मील लेकिन कुछ अवशेष ऐसे मिले जिसमे यहां खाद रखे होने या पेकिंग की संभावना दिखी तो एक व्यक्ति के खिलाफ यहां धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुशार करैरा में व दिनारा में कुछ दुकानों पर निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत में किसानों को खाद बिक्री की शिकायतें मिलने के बाद आज तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा ने सहायता केंद्र स्थित गेंडा ट्रेडर्स को अधिक कीमत में खाद बिक्री पर शील्ड कर दिया।
दूसरे क़र्रवाई दिनारा में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाय एस यादव ने राजस्व निरीक्षक व पटवारी के साथ मिलकर की जिसमे दिनारा में भी निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में खाद बिक्री करने पर महादेव ट्रेडर्स को शील्ड किया है।
नकली खाद बनाने की शिकायत पर छापा हुई FIR
दिनारा में एक स्थान पर नकली खाद बनाने की शिकायत पर तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारिओ ने पुलिस के साथ छापा डाला जिस मकान पर दबिश दी गई वहां ताला टूटा मिला मकान के अंदर खाद जैसे दाने विखरे मिले जो इस बात का संकेत थे की यहां कुछ तो चल रहा था ।
आशीष रजक पुत्र ग्यादीन रजक निवासी चदावरा रोड, सिद्धपुरा दिनारा के विरुद्ध धारा 420 का मामला दर्ज किया गया। आशीष ग्राम छितीपुर मौजा मे बने जितेन्द्र झा पुत्र रमेश झा निवासी ग्राम कुचलौन के मकान को किराए से लेकर उसमें यह कारोबार कर रहे थे।