नरवर। राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल मगरोनी में सर्प मित्र सलमान पठान ने बच्चों को सांपों की विभिन्न किश्मो, प्रजातियो और उनकी पहचान व काटने पर किए जाने बाले उपायो, सापों के संरक्षण व विलुप्त हो रही सांपों की प्रजातियां को
बचाए जाने पर बच्चों से वार्तालाप कर उनके सवालों के जवाब दिए। बच्चों ने जानकारी के साथ-साथ अनेकों सांपों को देखकर ज्ञान प्राप्त किया ।
इस दौरान राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल मगरौनी के संचालक बलीउल्लाह खान द्वारा शाला परिवार की ओर से सलमान पठान को माला पहनकर उनका स्वागत किया व सील्ड और सर्टिफिकेट देकर
उनका उत्सावर्धन करते हुए उनके द्वारा किए गए किया जा रहे समाज कल्याण के कार्य की सराहना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर सलमान पठान ने बच्चों एवं वहां उपस्थित नागरिकों को बताया कि मैं बचपन से निस्वार्थ भाव से सांप पकड़ने
का कार्य करता हूं मुझे रात के 12 भी अगर किसी गांव से किसी भी व्यक्ति का कॉल आता है तो मैं तुरंत सेवा भाव से निकल जाता हूं और समय-समय पर क्षेत्र के नागरिकों को समझाइए देता हूं कि आप सांप को या किसी भी बेजुबान जानवर को बिल्कुल ना मारे आप मुझे सूचना दें सांप और जानवर हमारे पर्यावरण का हिस्सा है क्षेत्र की जनता द्वारा जगह-जगह मेरा स्वागत सम्मान किया जा रहा है वह मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल हैं