शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टियों के प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की बैठक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रत्याशी सभाओं के कार्यक्रम व वाहन हेतु रिटर्निंग अधिकारी से विधिवत अनुमति लेकर घूमे व सभा कराए। मतदान केंद्रों की स्थिति में किसी प्रकार की कोई भी समस्या या शिकायत हो तो कंट्रोल रूम तथा रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए। समस्या का समाधान नही होने पर मुझे भी अवगत करा सकते है। प्रत्याशी सभाओं में अच्छी भाषा का प्रयोग करें। अपने चुनाव प्रचार के अलावा किसी अन्य की प्रचार सामग्री अपनी गाड़ी में ना रखे। आरओ या एफएसटी दल द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ भी गलत पाया गया या बगैर परमिशन के कोई भी वाहन मिला तो संबंधित वाहन जप्त कर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कन्ट्रोल रूम का नंबर 07490-299009 है। इस पर भी जानकारी दे सकते है
प्रेक्षक द्वारा सेक्टर अधिकारियो की ली बैठक
जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की एलएसजी कालेज पोहरी में प्रेक्षक एस नटराजन व रिटर्निंग अधिकारी शिवदयाल धाकड़ द्वारा ली गई। बैठक में निर्देश दिए कि मतदान केंद्रो का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट से आर ओ को अवगत कराए तथा मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, टॉयलेट, रैंप की व्यवस्था देखें व चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए।