नारद मोह की लीला के साथ रामलीला शुरूनपं अध्यक्ष ने उतारी आरती

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

भितरवार।श्रीरामलीला मैदान भितरवार में जनता श्रीकृष्ण कला पथक मंडल के तत्वावधान में 94वी रामलीला का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने किया। गुरुवार रात्रि को रामलीला में नारद मोह की लीला का मंचन किया जिसमें बताया कि नारदजी के मन मे विवाह की उत्कंठा जाग्रत हुई तो उन्होंने भगवान विष्णु से अपने चेहरे को सुंदर बनाने का आग्रह किया ताकि स्वयंवर सुंदरी उन्हीं वरमाला डाले लेकिन भगवान श्री हरि विष्णु ने उनका मुख बंदर का बना दिया जिसे देकर सब हंसने लगे।नारद जी को जब यह बात पता लगी तो वह भगवान विष्णु जी से क्रोधित होते है और क्रोध में में श्राप देते है कि उन्हे पत्नी वियोग में भटकना पडेगा और जो रुप मेरा बनाया है वही वानर सेना उनकी सहायता करेगी ।दूसरे दृश्य में श्रवण कुमार की लीला का मंचन हुआ जिसमे अयोध्या के राजा दशरथ में शिकार खेलने जाते है।उन्हें कुछ आहट सुनाई देती है। राजा दशरथ उसी ओर धनुष पर तीर चढाकर चला देते है जब राजा दशरथ पास जाकर देखते है तो श्रवण कुमार तीर लगने से कराह रहे थे श्रवण कुमार दशरथ जी से कहते है कि मेरे माता पिता प्यासे है उन्हे पानी पिला दो अंधे माता पिता अपने बेटे को न पाकर राजा दशरथ को श्राप देते है।
यह दृश्य था वार्ड 7 में आयोजित रामलीला का जिसमें गुरुवार की रात नारद मोह एवं श्रवण कुमार की लीला का मंचन किया गया।रामलीला का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने भगवान श्री विष्णु जी की आरती उतरकर एवं फीता कटकर किया इस अवसर मुख्य अतिथि बलदेव अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र समाज को जीने की सही दिशा देता है मर्यादा पुरुषोत्तम नाम भगवान का यू ही नही पडा उन्होंने पुत्र ,पति,भाई,राजा,शिष्य, के रूप में उत्कृष्ट आचरण का पालन किया।उन आदर्शो का मंचन रामलीला के माध्यम से नई पीढ़ी देखकर उन का अनुशारण करे।इस अवसर पर रामलीला मंडल के अध्यक्ष जानकी बल्लभ पाठक ने कहा कि नगर में रामलीला का मंचन पिछले 93वर्ष से निरंतर चला आ रहा है स्थानीय कलाकारों द्वारा लीला का भव्य मंचन किया जाता है इसमें नगर वासियों का पूरा सहायोग रहता हैे
हर बार रामलीला में रोचकता लाने मंडल प्रयासरत है इस बार भी भव्य सजावट के साथ विशाल पंडाल तैयार की गई है।इससे पहले अतिथियों का श्रीकृष्ण कला पथक मंडल के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अस अवसर पार्षद गज़ब सिंह रावत,एसओ रमाकांत उपाध्याय,जानकी बल्लभ पाठक राकेश पारासर,महेश चंद्र अग्रवाल,चंदन सिंह यादव, कैलाश खटीक, संदीप उपाध्याय,सुनील यादव(डिस्क), शंकर सिंह गुर्जर,मनोज विश्वकर्मा,सोनू यादव, लखन सोनी, जीतेंद्र सिसोदिया,आदि

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!