शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 5 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से निष्कासित किया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी बल्लभ उर्फ बल्ले पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ग्राम ककरई थाना बैराड़, विक्रम पुत्र गजराज सिंह रावत निवासी ग्राम डेहरवारा थाना तेंदुआ, अरूण परिहार पुत्र राजपाल सिंह परिहार निवासी ग्राम श्रीपुरचक थाना बदरवास, रामवरण पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी रमगढ़ा थाना करैरा तथा जयपाल सिंह पुत्र राजधर सिंह यादव निवासी बांयगा थाना बदरवास को जिला बदर घोषित कर तीन माह के लिए शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।
Similar Posts
error: Content is protected !!