सपोर्ट वाहिनी करैरा द्वारा मनाया गया आई०टी०बी०पी० का 62वां स्थापना दिवस

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। सपोर्ट वाहिनी आई०टी०बी०पी० करैरा द्वारा मंगलवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम भव्य परेड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री अभय चन्द, सेनानी सपोर्ट वाहिनी द्वारा ध्वजारोहण कर बल के झण्डे को सलामी दी गई। इस समारोह के दौरान वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, हिमाचल पुलिस के प्रशिक्षणार्थी तथा हिमवीर और आसपास के इलाकों में रहने वाले सी०ए०पी०एफ० के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
श्री अभय चन्द, सेनानी सपोर्ट वाहिनी द्वारा अपने सम्बोधन में वाहिनी के सभी पदाधिकारियों, परिवारजनों एवं सी०ए०पी०एफ० के भूतपूर्व सैनिको को भा०ति०सी० पु०बल के स्थापना दिवस एवं दशहरा पर्व के शुभअवसर पर मंगल कामनाऐं व्यक्त करते हुए सुखद भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से काम करने का आव्हान किया तथा बल के आदर्श वाक्य “शौर्य दृढता कर्म निष्ठा” का अनुसरण करने को कहा। उक्त के पश्चात करैरा व आसपास के क्षेत्र से आए हुए सी०ए०पी०एफ० के भूतपूर्व सैनिको एवं उनके परिवारजनों को मिष्ठान वितरण किया व बल में उनके योगदान को भी अन्तर्मन से सराहा व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी में समस्त पदाधिकारियों, परिवारजनों एवं भूवपूर्व सैनिकों के लिए बल की स्वस्थ परम्परा अनुसार सभी के लिए बड़े खाने के साथ संगीत का आयोजन किया गया जिसका सभी जवानों ने जमकर
लुत्फ उठाया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!