करैरा। 17 अक्टूबर से चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आज गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा में विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना एवं मां सरस्वती पूजन के साथ संकुल अरविंद यादव द्वारा प्रारंभ किया गया प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सौरभ गुप्ता शासकीय हाई स्कूल नारही, श्रीमती सीमा भार्गव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा द्वारा प्रशिक्षण के तीन दिन में संकुल स्तरीय प्रशिक्षण अंतर्गत आने वाले समस्त हायर सेकेंडरी ,हाई स्कूल माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के एक महिला शिक्षक एवं पुरुष शिक्षक को साइबर क्राइम एवं सेक्सुअल एब्यूज विषय के बारे में बहुत ही गहराई एवं प्रत्येक बिंदु अनुसार किस प्रकार साइबर क्राइम से बचा जा सकता है साइबर क्राइम से शिकार होने के कौन-कौन से स्रोत होते हैं की जानकारी बहुत ही अच्छे से शिक्षकों को समझाया गया। एवं प्रशिक्षण में प्रतिभागी समस्त शिक्षकों ने अपने-अपने प्रश्नों के बारे में अपने डाउट को क्लियर किया।
