100 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने ₹1500, सिलेंडर ₹500 में, मिलेगी पुरानी पेंशन

0 minutes, 6 seconds Read
0Shares

कांग्रेस की मंडलम सेक्टर बीएलए बैठक आयोजित

भितरवार |आगामी विधान सभा चुनावी तैयारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के मंडलम सेक्टर व बीएलए की बैठक आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र सिंह चौहान (संगठन मंत्री) उपस्थित रहे व केदार सिंह किरार (जिला उपाध्यक्ष),रामकुमार सिंह गुर्जर (प्रदेश महासचिव),सुरेंद्र सिंह गुर्जर (जिलाध्यक्ष-किसान कांग्रेस,ग्वालियर), थे
बैठक को पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना वचन पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है हमारी 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी है. हमारी सरकार बनने पर चावल 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे उन्होंने ने कहा कि सीएम कन्यादान योजना के तहत 1 लाख रुपए दिए जाएंगे दिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000करने कि जाएगी किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे दिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे और जातिगत जनगणना कराएंगे.इसके साथ ही शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे और संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे. तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे. पढ़ो-पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे कांग्रेस ने वादा किया है कि मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे और आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे उन्होंने कहा कि आगमी विधान सभा चुनाव में मंडलम सेक्टर और बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील कि हर वर्ग भाजपा से त्रस्त है नेता अधिकारी मस्त है अब जनता बडी उम्मीदों से कांग्रेस की ओर देख रही है उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “सामंजस्य, समन्वय और संवाद के साथ संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। जिला, ब्लॉक, मंडल और सेक्टर के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं आम जनता से संपर्क करें, चर्चा करें, संवाद करें और उन्हें कांग्रेस की 11गारंटी की जानकारी दें इस मौके रविंद्र सिंह चौहान (संगठन मंत्री) केदार सिंह किरार (जिला उपाध्यक्ष),रामकुमार सिंह गुर्जर(प्रदेश महासचिव),सुरेंद्र सिंह गुर्जर (जिलाध्यक्ष-किसान कांग्रेस,ग्वालियर),शैलेन्द्र सिंह परमार (विधायक प्रतिनिधि),संजय सिंह यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र युवा कांग्रेस),पपेन्द्र राजे (कार्यकारी जिला अध्यक्ष-ग्वालियर ग्रामीण),दौलत सिंह कुशवाह (ब्लॉक अध्यक्ष-चीनोर),अतर सिंह यादव (ब्लॉक अध्यक्ष-पुरानी छावनी),डॉ.छविराम बघेल (ब्लॉक अध्यक्ष-घाटीगांव),शिव प्रताप सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष-नगर परिषद भितरवार व पार्षद),महावीर सिंह मन्नू यादव (उपाध्यक्ष-नगर परिषद भितरवार),सीताराम जाटव (पूर्व सरपंच-मोहनगढ़),सरदार गुरुदेव सिंह (बागवई),कल्लू पटेल(पलायछा),राजे रावत (रावत बनवारी),सरदार चरणजीत सिंह (बागवई),घनश्याम गौड़ (केरुआ),गजेन्द्र रावत (ब्लॉक अध्यक्ष-किसान कांग्रेस,भितरवार),दिनेश रावत (पूर्व सरपंच-बामरौल),नरेश रावत (पूर्व सरपंच-डोंगरपुर),कैलाश खटीक (पार्षद),मान खान (मण्डलम अध्यक्ष),कोक सिंह गुर्जर (मण्डलम अध्यक्ष),नईम खान (मण्डलम अध्यक्ष),बल्लू बाबा (मण्डलम अध्यक्ष),लालू जाटव (मण्डलम अध्यक्ष),मंगल सिंह रावत (मण्डलम अध्यक्ष)रामबली यादव (सरपंच-बांसौड़ी),सरदार गुरप्रीत सिंह (करईया),अशोक गुर्जर (सरपंच बागवई),सरदार निरंजन सिंह (नयागांव),सरदार विक्रम सिंह (डढूमर),निर्पेन्द्र परमार (करईया) दीपू जाट किलेदार,संजय रावत,सरदार विक्रम सिंह, नंदू रावत, ठाकुर रावत, मुकेश कुशवाह रामेश्वर शर्मा, नारायण सिंह रावत, राघवेन्द्र रावत, मनोज यादव,गब्बर खां,करतार सिंह, जीतेंद्र सिंह,मंगल सिंह,रवि यादव, नरेंद्र यादव,बलराम बघेल, राघवेन्द्र परिहार, गजेन्द्र सिंह रावत,सतवीर सिंह,सफी खां,कृपाल सिंह बॉबी रावत, बंटी रावत,अलताफ खां,ईशुब खां,लालू यादव, बलराम प्रजापति,विक्रम सिंह रावत, सुरेश रजक, बृजेश खटीक सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नगर पालिका, जनपद, जिला पंचायत के चुने गए सदस्यों, सेवा दल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, आई टी सेल सहित सभी प्रकोष्ठों एवं सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ, पूर्व, वर्तमान पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!