करैरा। आज कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो ग्वालियर,म.प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल,एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार डॉ देवेंद्र कुमार कोली कार्यक्रम अधिकारी (र.से.यो.) के मार्गदर्शन में महुअर नदी पर बिशेष स्वक्षता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एल एस बंसल द्वारा दल को हरी झंडी देकर रवाना किया तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेवक एकाई के स्वयं सेवको द्वारा महुअर नदी करैरा जिस पर स्थित स्टॉप डैम जिसमे अभी हाल ही में पितरो का तर्पण किया साथ ही जिससे पूरे करैरा नगर को पेय जल की आपूर्ती की जाती है की साफ सफाई की जिसमें पोलोथिन,कपड़े एवं कचरे को एकत्रित करके नष्ट किया गया एवं स्वक्षता बनाये रखने की शपथ भी ली इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार कोली,दल नायक डॉ देवेंद्र कदम,शिखा परमार,साहिबा बानो,कीर्ति कुशवाह,चंद्रांशी सोनी,,तौबा मिर्जा,काजल भेन्या,जय कुशवाह,राजीव परिहार आदि स्वंसेवक उपस्थित रहे
Similar Posts
error: Content is protected !!