करैरा। भाजपा अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है लेकिन काग्रेस पार्टी में अभी तक प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नही हुई है। टिकट का वितरण को लेकर कुछ सीटों पर ही नाम तय बताए जा रहे है। वर्तमान विधायको में जिन के नाम पर होल्ड है उनमें करेरा सीट भी शामिल है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा महिलाओं की विधानसभा में आरक्षण को लेकर सहमति दी गई है जिसमें 33 प्रतिशत सीट में से 25% पर टिकट का वितरण महिलाओं को इसी चुनावी सत्र के दौरान किया जाएगा । सूत्रों से ज्ञात हुआ है की ग्वालियर चंबल संभाग में चार सीटों पर महिला प्रत्याशी बन सकती है दावेदार चंबल संभाग की इन सीटों के अंतर्गत अंबाह,गोहद, डबरा एवं करेरा को शामिल किया गया है। जिसमें अंबाह से श्रीमती संजू जाटव, गोहद से श्रीमती रेखा बसेड़िया, डबरा से श्रीमती गुंजा जाटव दावेदारी कर रही है एवं करेरा से श्रीमती रचना शेर सिंह जाटव का नाम निकल कर आया है। कांग्रेस नेताओं की माने तो प्रत्याशियों के चयन वहां कराए गए पूर्व सीएम कमलनाथ के सर्वे पर निर्धारित किया जा रहा है । करैरा विधानसभा में वर्तमान विधायक प्रगीलाल जाटव का विरोध कई बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में देखने को मिला इससे यहां चेहरा बदलने की मांग हुई है ऐसे में जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती रचना शेर सिंह जाटव का नाम टिकिट के दावेदारों में प्रमुखता से आया है। बताया जाता है क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। बताया जाता है यदि करैरा विधानसभा से चेहरा बदल गया तभी कांग्रेस की सीट करेरा से निकल पाएगी ,क्योंकि करेरा की जनता कभी भी एक चेहरे को पसंद नहीं करती है यह करेरा का इतिहास रहा है माना जा रहा है कि रचना शेर सिंह जाटव की शिक्षा भी बीए एलएलबी रही है और करेरा की जनता एक शिक्षित व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। श्रीमती रचना शेर सिंह जाटव को टिकट दिया जाता है तो इस बार भी करैरा विधानसभा की सीट कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना है होगी।