करैरा।पुलिस ने हाथ भट्टी की बनी देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस ने दो प्लास्टिक की केन में 100 लीटर शराब जप्त की है। थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक ब्यक्ति स्पेलेन्डर मो.सा. पर दोंनों तरफ नीले रंग की प्लास्टिक की कैन टांगे हुए अबैध शराब की बिक्री करने के लिए सिल्लारपुर तिराहे पर खडा है ।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु सिल्लारपुर तिराहे पर फोर्स के साथ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पहुचे तो एक ब्यक्ति मोटरसाईकिल पर दोनों तरफ कैन टांगे हुए दिखाई दिया जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकङा नाम पता पूछने पर नाहर सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हरनाम सिंह गौतम उम्र 21 बर्ष नि. हिनोतिया जिला दतिया हाल ग्राम लालपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 50- 50 लीटर कुल 100 लीटर कीमती 30 हजार रूपये एवं हीरो स्पेलेन्डर मो.सा.क्रं.MP33ZC2510 कीमती 70000 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 702/23 पंजीबद्ध किया गया ।