करैरा। आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा डीआईजी सुरिंदर खत्री के नेतृत्व में सिलारपुर गांव, करेरा में स्थित झील के आस-पास, स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर आज 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटे का श्रमदान किया गया।
इस श्रमदान में संस्थान के जवानों तथा स्थानीय महिलाओ, पुरुषों तथा सिल्लापुर मिडिल स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। इस अवसर पर डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए, अपने जीवन में हमेशा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।
