करैरा।केद्रीय विद्यालय आईटीबीपी, करेरा में पदारोहण समारोह एवं हिंदी पखवाड़ा का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सुरिंदर खत्री (डीआईजी आइटीबीपी एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजलि खत्री (साहित्यकार एवं कवयित्री), कमलेश कमल (उप सेनानी आइटीबीपी एवं प्रख्यात भाषाविद्) एवं विद्यालयकी वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके पश्चात् श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा सभी अतिथियों का हरित स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थी परिषद् एवं सभी सदनों के पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक-कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी महोदय ने उद्बोधन में बच्चों को यह बताया कि वह किस प्रकार अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश कमल ने छात्र-छात्राओं को हिंदी की शब्दावली से अवगत कराया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजलि खत्री ने छात्र-छात्राओं को हिंदी कविता के माध्यम से अपने कर्तव्यों को पूरा करने की शपथ दिलवाई। साथ ही, हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत की गई प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र भी छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए। अंत में श्रीमती शायरा परवीन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी शिक्षिका श्रीमती दीप्ति झा द्वारा किया गया।