नरवर। ठाकुर बाबा टेक पर रात 2:00 बजे एक खतरनाक 7 फीट का मगरमच्छ निकल आया जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया रात में ही तुरंत मगर होने की सूचना सर्प मित्र पठान को दी गई पठान तुरंत ठाकुर बाबा टेक पर पहुंचे और 7 फुट के खतरनाक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर शुरू किया डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पठान ने मगर पर काबू पा लिया मगर को बांधकर सुबह फॉरेस्ट टीम के साथ मणि खेड़ा डैम में छोड़ा गया।
मगर की लंबाई 7 फीट की है इतने बड़े मगर को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और घबराकर इधर-उधर भागने लगे रात में ही पठान को मगर होने की सूचना दी पठान ने रात में ही जाकर एक खतरनाक बड़े मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और बताया की इतना बड़ा मगर किसी भी इंसान की बड़े ही आसानी से जान दे सकता है पठान ने अपनी जान पर खेल कर इस मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया
Similar Posts
error: Content is protected !!