ग्रेड पे सहित तीन सूत्रीय मांगो को लेकर चल रही है हड़ताल
करेरा। मध्य प्रदेश पटवारी संघ प्रांतीय निकाय के आवाहन पर करेरा पटवारी संघ आज 17 वे दिवस भी कलम बंद हड़ताल पर तहसील प्रांगण में बैठे रहे। यह पटवारियो की अनिश्चितकालीन हड़ताल 28 अगस्त से निरंतर चली आ रही है, तहसीलों में पदस्थ समस्त पटवारी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे हितग्राही, काश्तकार परेशान हो रहे हैं। अधिकारी कर्मचारी भी पटवारियो के हड़ताल पर होने से कोई काम नहीं कर पा रहे हैं, ना ही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो पा रहा है। पटवारियो ने बताया कि ग्रेड पे सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हम हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक हमें ग्रेड पे की प्रमुख मांग नहीं मान ली जाती हम हड़ताल पर ही रहेंगे। पटवारियों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी को कुछ न कुछ दे रहे है, तो पटवारियों की जायज मांग क्यों नही मान रहे है। पटवारी दिन रात शासन की योजनाओं को अंजाम देते है, आपात कालीन स्थित में पटवारी सबसे आगे आकर जनता की सेवा करते है, हड़ताल के सत्रहवे दिवस अखलेश जोशी, हरी प्रसाद, नीरज लोधी, कमल सिंह आदिवासी, सुबोध तिवारी, श्रीमती बिंद्रा राजे, कविता बंसल, अरविंद परिहार, विकास जैन सहित अनेक पटवारी टेंट में हड़ताल पर बैठे थे।
