नरवर ।सर्प मित्र सलमान पठान को गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी विद्यालय ने किया सम्मानित. खतरों के खिलाड़ी सर्पमित्र सलमान पठान को आज गुरुकुल विद्यालय नरवर में गुरुकुल विद्यालय के प्रिंसिपल धीरज गुप्ता द्वारा एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर सलमान पठान ने बच्चों को सांप के काटने से संबंधित एवं सांप से बचने के लिए किस प्रकार से अपना बचाव करना चाहिए और सांप के काटने पर क्या उपाय करना चाहिए इन सभी विषयों पर गुरुकुल विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी देकर समझाया साथ ही सलमान पठान से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सांप के बारे में कई जानकारियां ली जिसका उत्तर देते हुए सलमान पठान ने सांपों की जातियां कौन सा किस जाति का है किस सांप में कितना जहर होता है किस सांप के काटने से कितना जहर चढ़ता है और किस सांप के काटने से घबराने की आवश्यकता नहीं होती सभी विषयों पर विस्तार से समझाया इस अवसर पर सलमान पठान को विद्यालय प्रिंसिपल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Similar Posts
error: Content is protected !!