करैरा। अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत आमोलपठा में सरकारी स्कूल में पढने बाली शिक्षिका के साथ अज्ञात नकाबपोश ने चाकू की नोक पर गलत काम करने का प्रयास किया। शिक्षिका ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन अपने बचाव में आरोपी के चाकू से शिक्षिका की ऊंगलियां जख्मी हो गई।
शिक्षिका ने इस बात को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। बताया गया है कि में आमोलपठा के पूर्व सरपंच के मकान में किराए पर रहतीं हू। उसी गांव के स्कूल में पढ़ाती हू। गुरुवार की रात में अपने कमरे में सो रही थी। एक बजे के करीब एक नकाबपोश बदमाश हाथ में चाकू लेकर मेरे कमरे में आया और मेरी गर्दन पर चाकू लगाकर पहले उसने मुझे उठाया। चाकू की नोक पर मुझे और अंदर बाले कमरे में ले जाकर कपडे उतारने की कहने लगा।
मैंने बदमाश को धक्का दिया और बहा से भाग गई। भागते बक्त उसका चाकू मेरे हाथ की उंगलियों में लग गया। इससे उंगलियां जख्मी हो गई। परिजनों को बुलाने के बाद मैने इसकी शिकायत अमोला थाना में दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।