दिनारा। थाना प्रभारी संतोष भार्गव द्वारा लगातार धरपकड़ अभियान में अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को 5 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इलाके भ्रमण के दौराने मुखबिर की सुचना पर इलाका करैरा मुखविर से मिली सूचना पर से थाना दिनारा के प्र0क्र0 07/19 एनडीपीएस एक्ट व थाना दिनारा के अप.क्र. 96/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का स्थाई वारण्टी हेमंत राय पुत्र रामकिशन राय उम्र 32 साल निवासी ग्राम मकान नंवर 105 सेक्टर 04 विनय नगर ग्वालियर थाना बहौडापुर ग्वालियर क्षेत्र के कस्बा करैरा में नगर पालिका के पास खडा है। उक्त मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स रवाना होकर करैरा नगर पालिका के पास मय शा वाहन के पहुँचे स्थाई वारण्टी की तलाश की करैरा नगर पालिका के पास से ”स्थाई वारण्टी हेमंत राय पुत्र रामकिशन राय उम्र 32 साल निवासी ग्राम मकान नंवर 105 सेक्टर 04 विनय नगर ग्वालियर थाना बहौडापुर ग्वालियर म0प्र0” को स्थाई वारण्ट में फरार होने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया उक्त स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव,सउनि विवेक भट्ट,सउनि सोवरन सिंह, प्र0आर0 439 मृत्युंजय सिंह,प्र0आर0 401 सेवाराम पाण्डे,आर0425 धर्मेन्द्र लोधी, सैनिक 276 धर्मपाल की सराहनीय
Similar Posts
error: Content is protected !!