करैरा। स्थानीय साहित्यकारों की ओर से करैरा के साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है।
साहित्यकार प्रमोद गुप्ता भारती ने बताया कि इस समारोह में करैरा के साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव के कहानी संग्रह “अपने घर चलो सावित्री” तथा प्रभु दयाल शर्मा के कविता संग्रह ” कर गुजर कुछ ” जीतेन्द्र गुप्ता के कविता संग्रह आफ्टर फरवरी का विमोचन होगा।
विमोचन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पुस्तकों पर चर्चा होगी जिसमें साहित्यकार डा. लखन लाल खरे, दिनेश वशिष्ठ, डॉ. महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती अंजलि खत्री पुस्तक पर अपनी बात रखेंगे ।
पुस्तकों के विमोचन के पश्चात् कवि सम्मेलन होगा जिसमें साहित्यकार घनश्याम योगी, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश दुबे, रमेश वाजपेयी, प्रभु दयाल शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, जीतेन्द्र गुप्ता, सौरभ तिवारी, शिवम यादव, विनोद कुशवाह के साथ अतिथि कवि रचना पाठ करेंगे ।
Similar Posts
error: Content is protected !!