करैरा। जनपद करेरा की ग्राम पंचायत मुंगावली राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र नीलेश लोधी ने ग्रामीण युवा शक्ति संगठन मुंगावली का गठन किया है, जिसमे सदस्यो की संख्या 20 है।यह संगठन गाव में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कूड़ा दान का उपयोग, दीवाल लेखन से जागरूकता , साफ सफाई, आदि कार्य करके सभी ग्राम वासियों को संदेश दे रहा है। इतना ही नही संगठन ने ग्राम में सार्वजनिक स्थान माता मंदिर, बांध पर पौधे लगाने के लिए 40 गड्ढे खोदने का कार्य भी किया ताकि इन मे पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।संगठन सदस्य, सुबह सुबह परेड , सूर्यनमस्कार,आदि कार्य करके सभी ग्राम वासियों को ग्राम विकास से साथ स्वस्थ्य रहने का संदेश भी दे रहे है।
