विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर आज जिला कलेक्टर ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,
करैरा।आज जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने करैरा विधानसभा क्षेत्र करैरा के अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 164 अमोला क्रेशर, 206 हाजी नगर, 197 दुमदुमा,194 लालपुर, 96 फतेहपुर, 93 खडीचा, मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ बूथ लेवल ऑफीसरों से चर्चा कर 18 वर्ष के नए मतदाताओं को शतप्रतिशत जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीएलओ से चर्चा कर निर्देशित किया कि जेंडर व इपिक रेशों किसी भी हालत में कम नही होना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नवीन मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। उक्त सभी स्थानों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदाता सूची में नए मतदाताओं को डमी वोट डलवा कर भी दिखाया गया,मतदाताओं को वीवी पेट मशीन के बारे में भी बताया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत दुमदुमा में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीसी के जवानों ने भी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। यहां पर बी एल ओ हरनाम सिंह रावत से भी चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए।कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम अजय शर्मा, एसडीओपी शिव नारायण सिंह मुकाती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता, तहसीलदार करैरा कल्पना शर्मा, तहसीलदार नरवर अमित दुबे, सीईओ नरवर ए पी प्रजापति, नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी, नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा, परियोजना अधिकारी रवि रमन पाराशर, निर्वाचन कार्यालय सहायक आनंद जैन सहित स्थानीय अमला मौजूद था।
Similar Posts
error: Content is protected !!