करेरा। सेवार्थ जनकल्याण समिति कल्याण समिति ग्वालियर तथा रतन ज्योति नेत्रालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करैरा के संयुक्त तत्वाधान में
जागृति समुदाय प्रशिक्षण केंद्र सिरसोद चौराहा तहसील करैरा जिला शिवपुरी पर 3 सितंबर 2023 रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे के बीच मोतियाबिंद परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रतन ज्योति नेत्रालय के
चिकित्सकों के द्वारा चयनित मरीजों को ग्वालियर लाया जाएगा। अगले दिवस 4 सितंबर को सभी मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण होगा। तत्पश्चात 5 सितंबर को सभी मरीज बस द्वारा पुनः अपने स्थल अर्थात सिरसौद भेज दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सभी मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, भोजन, आवास , आवागमन इत्यादि का भी प्रबंध निशुल्क रहता है। सेवार्थ जन कल्याण समिति ,सभी प्रबुद्ध जन से विनम्र अनुरोध करती है कि उक्त सेवा कार्य के प्रचार प्रसार कर, अधिक से अधिक संख्या में
मरीज को गंतव्य स्थल तक भेजने में मदद करने की कृपा करें। चिकित्सकों के द्वारा किए गए प्रयास ,जीवन को समझने और देखने में अधिक फलदाई बन सकें। आंख मनुष्य के शरीर का एक महत्वपूर्ण और अमूल्य अंग होता है। इसके
अभाव में व्यक्ति का विकास और संसार में वसुंधरा पर अवतरित होने का उद्देश्य अधूरा रह जाता है। करेरा तहसील के दूरस्थ अंचल तक निराश्रितों तथा सभी समुदाय तक यह सूचना
पहुंच सके तथा वह प्रशिक्षण केंद्र सिरसौद तक आसानी से पहुंच सके। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से सभी सरपंच प्रतिनिधियों से भी विनम्र प्रार्थना है कि वह इस व्यवस्था में हमारी मदद करें।