करेरा। पवित्र श्रावण मास में प्राचीन गणेश मंदिर शिवालय में चल रहा रुद्राभिषेक आज विधिपूर्वक सानंद संपन्न हुआ पंडित अटल कौशल शर्मा के सानिध्य में चल रहे आयोजन में यजमान श्रीमती लक्ष्मी – जीतेंद्र तिवारी , श्रीमति कृष्णा – प्रवीण धाकड , श्रीमति जमुना – नरेश चौरसिया , श्रीमति प्रियंका – सोनू कोठारी , शिवम तिवारी द्वारा दो महीने भगवान का अनेकानेक एक चीजों से रुद्राभिषेक किया गया साथ ही अनेकों चीजों से भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया जिसमे में धतूरे 1008 कमल के फ़ूल , शमी के फूल आदि अनेक चीजों से भगवान का श्रृंगार किया गया 56 भोग तथा अंतिम दिवस को यजमानों ने दसविध स्नान करते हुए अनेक मंडलों का पूजन करते हुए भगवान का रुद्राभिषेक,हवन इत्यादि विधिपूर्वक सानंद सम्पन्न हुआ।
Similar Posts
error: Content is protected !!