पिछोर। पिछोर के भौती थाना क्षेत्र में जहां रक अपह्रत बालक की दासत्यवी की सफलता मिली वही दूसरी घटना बच्चे के गायब होने की हो गई । माता की पहाडीया पर रहने वाले भैरो सिंह आदिवासी के 11 साल का बालक आशिक गायब हुआ है लापता परिजनो ने बालक आशिक आदिवासी को ढूढने का हर संभव प्रयास किया लेकिन लापता बालक आशिक आदिवासी नही मिला। उसके बाद सभी परिजनो ने भोती थाने शिकायत की लेकिन वहा भी कोई सुनवाई ना होने के कारण पिछोर शिवपुरी रोड पर बमेरा चोराहा पर चक्काजाम कर दिया। इससे यातायात प्रभावित हुआ है।
Similar Posts
error: Content is protected !!