नरवर(कालूराम कुशवाह)। खबर नरवर के मगरौनी चौकी क्षेत्र से है जहां भैसों से भरा ट्रक पलटा गया इस घटना में 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है साथ ही घटना में ट्रक में भरी 5 भैंस की भी हुई मौत हुई है।
जानकारी के अनुशार मंगरौनी चौकी अंतर्गत ग्राम करुआ,जकवार के रपटा पुल की घटना है जहां सुबह तड़के भैंसों से भर कर जा तरह आयशर
ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक में सवार 4 लोग जो मुस्लिम समाज के बताए गए है इनकी मौत हो गई। सभी मृतक धौलपुर राजस्थान
के है घटना की सूचना पर मगरौनी पुलिस मौके पर पहुची और मृतको को पोस्टमार्टम के लिए नरवर भेजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।